सरल और साधारण हो
निर्भिक और निर्मल हो
शूल भरे पथ पर पुष्प बिखर सकती हो
अतुलनीय साहस से परिपूर्ण हो
नारी तुम अद्भुत हो .
दया और विश्वास की परिभाषा हो
त्याग और स्नेह की पराकाष्ठा हो
हठ जो कर बैठे तो शिव संगनी हो
असीम विवेक से परिपूर्ण हो
नारी तुम अद्भुत हो.
प्यार हो बहार हो
सुन्दरता व शालीनता की छबि हो
अबला का अर्थ नही ,शक्ति की एक परिभाषा हो
असीम धैर्य से परिपूर्ण हो
नारी तुम अद्भुत हो